शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। केन्द्रीय राज्यमंत्री डा0 संजीव बालियान, राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल, राज्यमंत्री विजय कश्यप, विधायक उमेश मलिक ने आज जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे व एसएसपी अभिषेक यादव के साथ कोरोना सक्रमण के दृष्टिगत हुए लोकडाउन में प्रशासन द्वारा की जा रही व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में बैठक की।
डा0 संजीव बालियान ने कहा कि कहा कि पुलिस प्रशासन लाॅकडाउन के नियमों का पालन कराये। उन्होने कहा कि इस समय जनपदवासियों केा किसी भी प्रकार से आवश्यक वस्तुओं की कमी नही रहनी चाहिए। उन्होने कहा कि ऐसी व्यवस्था बनाई जाये जिससे कि कोइ भूखा न रहे। उन्होने कहा कि सब्जी, दूध, आटा, दाल चावल, व अन्य दैनिक उपभोग की वस्तुओं की कालाबाजारी व जनता से उनके अधिक दाम न वसूलने की शिकातय पर कडी कार्यवाही की जाये। उन्होने कहा कि सभी पात्रों को राशन वितरण कराना सुनिश्चत कराया जाये।
उन्होने कहा कि किसानों के लिए खाद, बीज, उर्वरक की उपलब्धता एवं चीनी मिलों को गन्ना पेराई होने तक चालू रखा जाये। उन्होने कहा कि किसानो का गन्ना खेत में नही रहे। उन्होने श्रम विभाग में पंजीकृत श्रमिकों व अन्य दैनिक मजदूरी, दिहाडी वालों के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। उनहोन कंट्रोल रूम, सेम्पल रिपोर्ट आदि के बारे में भी जानकारी प्राप्त की।