शि.वा.ब्यूरो, लखनऊ। लाॅकडाउन के दौरान सीएमएस में छात्रों की ऑनलाइन कक्षाएं लगातार जारी हैं और अब तक लगभग सभी 56,000 छात्र ऑनलाइन कक्षाओं से जुड़कर नियमित रूप से पढ़ाई कर रहे हैं। सीएमएस की इन ऑनलाइन कक्षाओं हेतु छात्रों व अभिभावकों में खासा उत्साह व खुशी की लहर है। इसी कड़ी में, सीएमएस अलीगंज (प्रथम कैम्पस) द्वारा कक्षा-9 के छात्रों की पहली ऑनलाइन ‘पैरेन्ट्स-टीचर मीटिंग आयोजित हुई, जिसमें बड़ी संख्या में अभिभावकों ने ऑनलाइन प्रतिभाग किया एवं सीएमएस की इस ऑनलाइन शैक्षिक मुहिम को दिल खोलकर सराहा। अभिभावकों ने सीएमएस का आभार व्यक्त किया कि लाॅकडाउन के दौर में भी सीएमएस छात्रों की शिक्षा को लेकर अत्यन्त जागरूक व गंभीर है। विदित हो कि लाॅकडाउन के दौरान छात्रों की पढ़ाई के नुकसान को देखते हुए सीएमएस शिक्षकों ने छात्रों को शिक्षा प्रदान करने हेतु ई-लर्निंग का रास्ता अपनाया है, जिसके अन्तर्गत विषयवार टाइम-टेबल के अनुसार छात्रों को पढ़ाया जा रहा है। खास बात यह है कि विभिन्न विषयों की ऑनलाइन पढ़ाई के अलावा नृत्य, संगीत व अन्य क्रिएटिव एक्टिविटीज भी छात्रों को ऑनलाइन सिखाई जा रही हैं।
Tags
education