शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। ज़िला विद्यालय निरीक्षक गजेन्द्र कुमार नेे जनपद के सभी प्रबन्धकों, निदेशकों, प्राचार्यगण, प्रधानाचार्यगण, शिक्षकों को निर्देशित किया है कि इस कष्ट के समय किसी भी अभिभावक को शुल्क देने के लिए बाध्य नही किया जायेगा। स्थिति सामान्य होने पर आसन किस्तों में ही फ़ीस की वसूली की जायेगी। ऑनलाइन कक्षायें चलाने के लिए आप स्वयं निर्णय कर सकते हैं, परन्तु यह भी ध्यान रखा जाय की अभी बच्चों के पास घरों पर पुस्तकें नही हैं तथा सभी के पास हो सकता है, ऑनलाइन की सुविधा ना हों। अतः जो भी कार्यक्रम चलाया जाय उसका प्रबंध इस तरह से करें की उसका लाभ अधिकतम छात्र छात्राओं तक पहुँचे। आशा है पूर्व की भाँति आपका बहुमूल्य सहयोग प्राप्त होगा।
Tags
Muzaffarnagar