हिमवाणी संस्था की उपसचिव ज्ञानी शर्मा ग्रामीण महिलाओं को कर रही जागरूक,बाट रही मास्क


उमा ठाकुर, शिमला।  हिमवाणी संस्था की उपसचिव ज्ञानी शर्मा ग्रामीण महिलाओं को जागरूक कर रही है और मास्क बाट रही है। हिमवाणी संस्था ने ग्राम पंचायत कोट शिलारू तहसील ठियोग जिला शिमला की सिलाई अध्यापिकाओं, महिला मंडल शिगोटी शिलारू तथा स्वयम् सहायता समूह की सभी महिलाओं के साथ मिलकर लॉक डॉउन का पालन करते हुए अपने घरों में ही फेस मास्क बनाने का काम शुरु किया है जो महिला सशक्तिकरण की मिसाल है।



संस्था की उपसचिव ज्ञानी शर्मा  ग्रामीण महिलाओं को कोरोना महामारी से बचने के लिए फेस मास्क की भूमिका,सरकार द्वारा
 जारी दिशा निर्देशों का पालन  करना,व्यक्तिगत स्वछता और  समाजिक दूरी के प्रति गाँव-गाँव जाकर हर वर्ग के लोगों को
जागरूक कर रही हैं और महिला मंडल की अन्य महिलाओं के साथ मिलकर हाथ से बने फेस मास्क को क्षेत्र के दूर दराज के
 गांव में  बांट रही हैं । उन्होंने बताया कि यह काम आगे भी जारी रहेगा जब तक इस महामारी को हम अपने बुलन्द हौसलों से  हरा न दे। हिमवाणी संस्था लोक संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन के साथ-साथ  कोविड -19 के वैश्विक संकट के दौर में इस महामारी के  प्रति समाज को जागरूक करने का काम भी बखूबी कर रही है। 



 संस्था के संस्थापक व सचिव संजीव कुमार जहां ज़रूरतमंदों की सेवा में जुटे हैं वहीं संस्था की कोषाध्यक्ष कल्पना गांगटा व 
 सदस्य दीपक शर्मा, उमा ठाकुर,सुनीता ठाकुर,रमेश शर्मा,कुलदीप शर्मा, अनु शर्मा, अनुराधा शर्मा आदि अपने-अपने स्तर पर समाजसेवा कर रहे हैं।



Post a Comment

Previous Post Next Post