हाईस्कूल व इंटर के छात्रा छात्राओं को लैपटाॅप का वितरण किया (शिक्षा वाहिनी समाचार पत्र के वर्ष 13, अंक संख्या-22, 24 दिसम्बर 2016 में प्रकाशित लेख का पुनः प्रकाशन)


शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। राजकीय इंटर कालेज में यूपी बोर्ड, मदरसा बोर्ड, संस्कृत बोर्ड व आईसीएससी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटर के मेधावी छात्रा-छात्राओं व सीबीएसई के इंटर के छात्र-छात्राओं को लैपटाॅप का वितरण किया गया। लैपटाॅप वितरण प्रभारी लक्ष्मण प्रसाद ने बताया कि कुल 1440 छात्रों को लैपटाॅप का वितरण होना था, लेकिन 113 छात्रों को अनुपस्थित रहने के चलते लैपटाॅप नहीं बांटें गये। उन्होंने बताया कि अनुपस्थित छात्र-छात्राएं किसी भी कार्य दिवस में आवश्यक कागजातों को साथ लेकर डीआईओएस कार्यालय से लैपटाॅप प्राप्त कर सकते हैं।


Post a Comment

Previous Post Next Post