एसएसपी अभिषेक यादव ने किया अंतर्राज्यीय बार्डर का निरीक्षण, आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये


शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव  ने थाना पुरकाजी अंतर्गत पुरकाजी-उत्तराखण्ड (अंतर्राज्यीय बार्डर) का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान चैकिंग पवाईंटस पर नियुक्त सभी पुलिसकर्मियों को कोरोना वायरस से स्वंय को सुरक्षित रखने के साथ ही डियूटी करने हेतु निर्देशित भी किया गया। साथ ही साथ बिना अनावश्यक कार्य के आने वाले दो पहियां, चार पहिया वाहनों पर तत्काल कार्यवाही करने तथा फल, सब्जी, दूध, मेडिकल,एम्बुलेंस  व अन्य जरुरी सामान लाने वाले वाहनों को न रोकने हेतु निर्देशित किया, जिससे जनपदवासियों को आवश्यक सामान की कमी न होंने पाये। एसएसपी ने यहां प्रत्येक कर्मचारीगण के पास में सेनेटाइजर साबुन तथा मास्क की उपलब्धता को भी चैक किया तथा सोशल डिस्टेंस के साथ डियूटी करने व हाथों को लगातार साबुन से धोने/सेनिटाईज करने हेतु भी निर्देशित किया।


Post a Comment

Previous Post Next Post