दमकल विभाग ने परिवहन कार्यालय व रोडवेज बस स्टैंड को किया सेनेटाइज


शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। मुख्य अग्निशमन अधिकारी के दिशा निर्देशन में आज दमकल विभाग कर्मचारियों एंव अधिकारियों ने सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी के कार्यालय व रोडवेज बस डिपों में सेनेटाइजेशन का कार्य किया।
अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि सैनिटाइजेशन का यह कार्य 3 अप्रैल से अनवरत रूप से किया जा रहा है, जिसके तहत अभी तक थाना कोतवाली, थाना सिविल लाइन स्थित पुलिस कार्यालय, पुलिस लाइन, जिला परिषद मार्केट, किदवई नगर, खालापार, मीनाक्षी चैक, विकास भवन एवं अन्य सरकारी तथा गैर सरकारी कार्यालयों आदि में सेनिटाइजेशन का कार्य किया जा चुका है। 
बता दें कि शहर में चल रहे सेनेटाजेशन का कार्य नगर पालिका परिषद से प्राप्त सोडियम हाइपोक्लोराइट को मिलाकर अग्निशमन विभाग के माध्यम से किया जा रहा है, जिसकी शहर की जनता मुक्त कंठ से प्रशंसा कर रही है।


Post a Comment

Previous Post Next Post