शि.वा.ब्यूरो, बुढ़ाना। इण्डियन रेड क्रॉस सोसाइटी सहारनपुर मण्डल के प्रभारी व सामाजिक कार्यकर्ता डॉ राजीव कुमार प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कुशलपाल सिंह, वरिष्ठ उप निरीक्षक जीतेंन्द्र यादव, प्रभारी पुलिस चैकी उमरपुर ब्रह्मजीत सिंह व उप निरीक्षक वीर नारायण सिंह ने अपनी टीम के साथ क्षेत्र में लोगों को को मास्क व साबुन वितरित किए गए। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित सभी कोरोना योद्धाओं के हाथों को अल्कोहल बेस्ड सैनिटाइजर से सैनिटाइज भी कराया गया।
कोरोनों के सम्बन्ध में लोगों को जागरूक करते हुए उन्होंने कहा कि कोई भी बिना जरूरी काम के छूट के बाद घर से न निकले व न किसी को निकलने दे। उन्होंने कहा यदि कोई ऐसा करता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव ही सुरक्षा सही और सटीक उपाय है।
Tags
Muzaffarnagar