अन्य प्रदेशों में रूके हुए श्रमिक जिला कंट्रोल रूम के लैंडलाईन नम्बर 0131-2436918 तथा मोबाइल नम्बर 7017991461 पर बता सकते है अपनी समस्या


शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव ने बताया कि लाॅकडाउन के दृष्टिगत ऐसे श्रमिक जो उत्तर प्रदेश के जनपदों से है तथा उत्तर प्रदेश के मूल निवासी है। लाॅकडाउन होने के कारण जनपद मुजफ्फरनगर अथवा अन्य प्रदेशों में रूके हुए है। ऐसे कामगार जिला कंट्रोल रूम के लैंडलाईन नम्बर 0131-2436918 तथा मोबाइल नम्बर 7017991461 पर काॅल कर अपना नाम, स्थान एंव मोबाईल नम्बर आदि सूचना देकर अपनी समस्या बता सकते है। उन्होने बताया कि कंट्रोल रूम में प्राप्त सूचना के आधार पर शासन द्वारा समय समय पर जारी दिशा निर्देशों के अन्तर्गत उनके वापस आने व बाहर जाने पर विचार किया जायेेगा।


Comments