शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। डाक विभाग के प्रवर अधीक्षक वीर सिंह ने बताया कि जिस व्यक्ति मजदूर, किसान व्यापारी का किसी भी बैंक में खाता है और वह व्यक्ति बैक जाने में असमर्थ है और वह अपने बैक खाते से धनराशि का भुगतान लेना चाहता है और उसका खाता आधार से लिंक है, तो वह नजदीकी उपडाकघर, शाखाडाकघर को फोन करके AEPS (आधार इनेबिलड पेटेंट सिसटम) OTP और आधार नं की सहायता से पोस्टमैन के माध्यम से घर बैठे न्यूनतम 100 अधिकतम 10,000रु तक की धनराशि निःशुलक रुपये प्राप्त कर सकता है।
Tags
Muzaffarnagar