युवा अधिवक्ता शक्ति ने हर्षोल्लास के साथ कचहरी में खेली गुलाब की होली





शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। कचहरी के कलक्ट्रेट प्रांगण में युवा अधिवक्ता शक्ति की टीम की ओर से एक भव्य होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें कचहरी के समस्त अधिवक्ताओं ने जमकर पुष्पों की होली खेली। कार्यक्रम की अध्य्क्षता एमके राठौर व संचालन सय्यद मुबशशिर हसन ने किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में सभी मुख्य वक्ताओं ने अपने विचार रखें और अपनी ओर से होली की हार्दिक शुभकामनाएं दी।

ज़िला बार संघ के अध्यक्ष नसीर हैदर काज़मी व बार संघ महासचिव प्रदीप कुमार मलिक ने  ने होली मिलन के शुभ अवसर पर मिलनसार रूप से होली खेलने की हिदायत दी और साथ ही साथ कोरोना वायरस से चल रहे रोग से बचने की अपील की। सय्यद नसीर हैदर काज़मी व प्रदीप मलिक ने सफल कार्यक्रम आयेजित करने के लिए मुख्य सूत्रधार नफ़ीस पुंडीर, मुबशिशर हसन, उरूज़ अब्बास ज़ैदी, क़ाज़ी तज़कीर मुशीर, असद सिद्दीकी, इंद्रजीत सिंह, पंकज गौतम, अनिल कुमार, आनंद प्रकाश, संजीव प्रधान, संदीप कटारिया, हाजी अहतेशाम, शौक़ीन चौधरी, ताज मोहम्मद आदि अधिवक्ताओ को हार्दिक बधाई दी।


इसके बाद युवा अधिवक्ता शक्ति की टीम ने बड़े उल्लास के साथ पुष्पों की होली खेली और एक दूसरे साथी अधिवक्ता को बधाई दी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से बाबू कलीराम, सुनील दत्त शर्मा, राजकुमार गर्ग, ओंकार सिंह तोमर, योगेन्द्र शर्मा, बाबू इस्लाम, सुखपाल सैनी, सानुज मलिक, राजीव त्यागी, सतीश लाटियान, मनोज ठाकुर, आनंद प्रकाश, संजीव प्रधान, रविंदर, अरुण शर्मा, प्रवीण सैनी, सरदार अंसारी, उस्मान सिद्दीक़ी, योगेंद्र शर्मा, शाईम हसन, आदि अधिवक्ता मौजूद रहे|


 

 



 

Post a Comment

Previous Post Next Post