शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। श्रीराम काॅलेज के जिम्नास्टिक खिलाडियों द्वारा चयन प्रतियोगिता में सर्वोत्तम प्रदर्शन करते हुये चै0 चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ की टीम में अपना स्थान पक्का किया। इन छात्र छात्राओं का महाविद्यालय आगमन पर स्वागत करते हुये प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि विश्वविद्यालय की जिम्नास्टिक टीम में चयनित होने के लिये आल इंडिया जिम्नास्टिक टूर्नामेंट जनपद सहारनपुर के रामपुर मनिहारन में सम्पन्न हुआ, जिसमें विभिन्न महाविद्यालयों के जिम्नास्टिक खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।
टूर्नामेंट में अपना शानदार प्रदर्शन करते हुये महाविद्यालय के बीपीईएस द्वितीय वर्ष की छात्रा दिलनाज अनसारी प्रथम स्थान तथा बीपीईएस प्रथम वर्ष के छात्र अक्षय द्वितीय स्थान पर और बीबीए प्रथम वर्ष की छात्रा बुलबुल तोमर पाॅचवे स्थान पर रहे। विश्वविद्यालयी जिम्नास्टिक टीम में चयनित विद्यार्थी दिनांक 14.03.2020 को अमृतसर में होने वाली नोर्थ जाॅन प्रतियोगिता में चौ0 चरण सिंह विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगे।
श्रीराम काॅलेज के निदेशक डाॅ0 आदित्य गौतम एवं प्राचार्य डाॅ0 प्रेरणा मित्तल ने छात्रो को बधाई देते हुये कहा कि श्रीराम काॅलेज सदैव विद्यार्थियों को खेलों के प्रति जागरूक और उनकी रूचि के अनुरूप खेलों में खेलने हेतु उनका हौसला बढाने तथा उनका उत्साहवर्द्धन करने में अग्रणी रहा है। भविष्य में भी महाविद्यालय के खिलाडियों से इसी प्रकार के उम्दा प्रदर्शन को बनाये रखते हुये पूरी लगन एवं मेहनत से खेलने तथा नोर्थ जोन प्रतियोगिता भी जीतने की आशा व्यक्त की।
इस अवसर पर शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रवक्तागण डाॅ0 अब्दुल अजीज खाॅन, भूपेन्द्र कुमार, अमरदीप, संदीप तथा अनुज कुमार आदि उपस्थित रहे।