अमजद रज़ा,ककरौली। होली पर्व पर शान्ति व्यवस्था क़ायम रखने को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव के आदेशों के अनुपालन में थाना प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर सिंह व तहसीलदार जानसठ ने गाँव टनहेड़ा में मुस्लिम समाज के ज़िम्मेदार व्यक्तियों संग मीटिंग ली। होली के पर्व को शान्ति सौहार्द पूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने में प्रशासन का सहयोग करने के सम्बंध में मुस्लिम समाज के व्यक्तियों से बातचीत करते हुवे थाना प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि किसी प्रकार की अफवाह पर कान न धरें। एक ज़िम्मेदार व्यक्ति के नाते किसी भी अपिर्य घटना की जानकारी तुरन्त पुलिस को दें। कानून को अपने हाथ में न लें। सामाजिक मर्यादाओं का सम्मान करते हुवे कानून का पालन करें। संदिग्ध व्यक्तियों के बारे में पुलिस को सूचना दें। उपस्थित सभी व्यक्तियों ने एकमत होकर पुलिस का सहयोग करने का आश्वासन दिया।
Tags
Muzaffarnagar