मैं बेशर्म व्यक्ति हूँ, गंदगी फैलाना मेरी आदत है


शि.वा.ब्यूरो, देहरादून। उत्तराखंड में देहरादून के नगर आयुक्त IAS विनय शंकर और मेयर सुनील उनियाल जी द्वारा शहर को साफ़ रखने के लिए एक जबरदस्त मुहीम चलाई जा रही है, जिसमें सफाई न रखने वालों के घर/दूकान के बाहर यह नोटिस लगाया जा रहा है कि मैं बेशर्म व्यक्ति हूँ, गंदगी फैलाना मेरी आदत है। प्रमाणित करता हूँ कि मैं बेशर्म व्यक्ति हूँ, गंदगी में रहता हूँ तथा गंदगी फैलाना मेरी आदत है। मैं शीघ्र ही सार्वजनिक गंदा व्यक्ति होने का प्रथम पुरस्कार प्राप्त करुँगा।

जानकारों के अनुसार अगर उत्तराखंड प्रगतिशील पार्टी और आम जनता ने रिश्वतखोर सरकारी अधिकारियों और नेताओं के खिलाफ इसी तरह की जबरदस्त मुहीम शुरू कर दी और उनके घर/ऑफिस के बाहर यह नोटिस लगाना शुरु कर दिया तो क्या होगा। जैसे मैं रिश्वतखोर हूँ, भृष्टाचार फैलाना मेरी आदत है। प्रमाणित करता हूँ कि मैं रिश्वतखोर व्यक्ति हूँ और सरकारी कामों में रिश्वत लेकर भृष्टाचार फैलाना मेरी आदत बन चुकी है। मैं शीघ्र ही रिश्वत लेने के लिए सार्वजनिक भ्रष्ट व्यक्ति होने का प्रथम पुरस्कार अवश्य प्राप्त करुँगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post