शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। श्रीराम काॅलेज ऑफ मैनेजमेंट के एमसीए संकाय के 3 विद्यार्थियों स्नेहा, नितिषा चहल एव चारू गर्ग का बहुराष्ट्रीय कम्पनी एक्सेंचर एवं 1 विद्यार्थी अभिषेक गुप्ता का एच.सी.एल. में कडी प्रतियोगिता में सफल होने के उपरान्त चयन हुआ है।
कम्प्यूटर एप्लीकेशन संकाय के डीन निशांत राठी ने बताया कि चयन की यह प्रक्रिया फरवरी 2020 से प्रारम्भ हुई थी, जिसमें फरवरी माह में एचआर चरण में साक्षात्कार के लिये एक्सेंचर के गुडगांव स्थित कार्यालय में बुलाया गया। इस चरण में सफल होने के पश्चात् विद्यार्थियो का तकनीकी ज्ञान परीक्षण किया गया। इस चरण में सफल अभ्यर्थियों का विडियों काॅंफे्रसिंग द्वारा एक्सेंचर के बैंगलोर स्थित ऑफिस से ऑन लाईन परीक्षा लेकर विद्यार्थियों के अंग्रजी भाषा ज्ञान एवं व्याकरण का परीक्षण किया गया, जिसमें तीनो विद्यार्थी सफल रहे। तीनों सफल विद्यार्थियों को एसोसिएट इंजीनियर के पद पर नियुक्ति प्रदान की गयी है।
इसी प्रकार अभिषेक गुप्ता भी विभिन्न चरणों से होते हुये बहुराष्ट्रीय कम्पनी एचसीएल में नियुक्ति पाने में सफल रहें। प्रशिक्षण के दौरान ही सभी को अनुमानित 2.5 लाख प्रतिवर्ष का प्रशिक्षण भत्ता दिया जायेगा।
श्रीराम काॅलेज के निदेशक डा. आदित्य गौतम, कम्प्यूटर एप्लीकेशन संकाय के डीन निशांत राठी ने सभी चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होने कहा कि कठोर परिश्रम एवं विषय में दक्षता ही सफलता की कुंजी है। उन्होने इस पूरी प्रक्रिया को निर्देशित करने में संकाय के अध्यापकगण अमित त्यागी, डा. प्रमोद कुमार, नीतू सिंह, श्रीकांत सिंह, विकास कुमार, संजयकान्त त्यागी, हिमांषु होरा, श्रीला पारिख का मुख्य रूप से आभार व्यक्त करते हुयें संकाय के सभी अध्यापकगणो को उनके परिश्रम के परिणाम के लिये बधाई दी।
इस अवसर पर कम्प्यूटर एप्लीकेशन संकाय के प्रवक्ता प्रवीण कुमार, अमित कुमार, अंकुर कुमार, मो. युसुफ, सिद्धांत गर्ग, नीतिन त्यागी, रिषु जैन, अनुज कुमार, योगेन्द्र कुमार, विनीत कुमार, हंस कुमार, मनोज पुण्डीर एवं दिनेश यादव आदि मौजुद रहे।
Tags
Muzaffarnagar