शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। सिद्धपीठ श्री शनिधाम मंदिर चरथावल मोड की प्रबंध समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शरद कपूर ने बताया कि आगामी 23 मार्च से 29 मार्च तक आयोजित होने वाला 16वां मेला वार्षिकोत्सव 2020 प्रशासनिक निर्देशो के चलते हुए अगली सूचना तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। मेला आयोजन स्थगित होने के पीछे कोरोना वायरस के चलते हुए सावधानी बरतना मुख्य कारण है। इस संकट और समस्या के हल होने के उपरांत ही प्रबंध समिति की बैठक में पुनः विचार कर मेले के आयेाजन के बारे में निर्णय लिया जायेगा। जो बाद में प्रसारित किया जायेगा। प्रबंध समिति ने मेला स्थगित किये जाने के कारण श्रद्धालुओं को हुई असुविधा के लिए गहरा खेद व्यक्त किया है।
Tags
Muzaffarnagar