शि.वा.ब्यूरो, लखनऊ। सीएम योगी आदित्यनाथ ने सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों के साथ की बैठक में कहा कि जनहित में प्रचार-प्रसार के कार्यों को और प्रभावी बनाया जाए। उन्होंने कहा कि ऐसी व्यवस्था विकसित की जाए, जिससे सरकार द्वारा संचालित विकास एवं जनकल्याणकारी योजनाओं का पूरे प्रदेश में व्यापक प्रचार-प्रसार हो।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रचार का उद्देश्य ऐसा होना चाहिए कि अधिक से अधिक पात्र लोग इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए इनसे जुड़े। उन्होंने कहा कि विभाग के अधिकारीगण वर्तमान समय में तकनीक के माध्यम से मीडिया और समाचार संप्रेषण में हो रहे बदलाव से अपने को जोड़ते हुए प्रचार गतिविधियों को आगे बढ़ाएं। सीएम योगी ने कहा कि प्रचार-प्रसार कार्यों की सफलता मीडिया के विभिन्न पक्षों के साथ संपर्क और संवाद पर निर्भर हो।
Tags
UP