शि.वा.ब्यूरो, खतौली। दुर्गा मंदिर में साईं बाबा के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में 12 मार्च वीरवार को सांय 7.30 बजे आयोजित साई संध्या में साईं बाबा के गुणगान करने के लिए भजन गायिका वंदना दीदी को आमन्त्रित किया गया है।
सिद्धपीठ श्री दुर्गा मंदिर के प्रधान मनोज भाटिया एडवोकेट ने सभी श्रद्धालुओं को साई संध्या में में आमन्त्रित करते हुए बताया कि साईं बाबा के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में 12 मार्च वीरवार को सांय 7.30 बजे दुर्गा मंदिर में साईं संध्या का आयोजन किया गया है, जिसमें प्रख्यात् भजन गायिका वंदना दीदी साईं बाबा का गुणगान करेंगी। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व 13वीं भव्य साईं भजन संध्या से पूर्व 12 मार्च को प्रातः 8.30 बजे बाबा का मंगल स्नान आयोजित किया जायेेगा। इसके बाद साई संध्या के बाद रात्रि 10.30 बजे बाबा का भण्डारा आयोजित किया जायेगा। श्री भाटिया ने बताया कि साई संध्या में विशेष सहयोगी रवि आरोरा दिल्ली वाले इस अवसर पर मुख्य रूप से मौजूद रहेंगे। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से इस अवसर पर उपस्थित होकर धर्मलाभ उठाने की अपील की है।