शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। कोरोना से बचाव हेतु जिलाधिकारी के निर्देश के अनुपालन में आज नगर पंचायत बुढाना द्वारा बुढ़ाना में महावीर तिराहे पर सड़क से गुजरने वाली रोडवेज बसों एवं सभी वाहनों को सैनिटाइजर से सैनिटाइज किया गया। यह कार्यक्रम कुमार भूपेन्द्र उपजिलाधिकारी एवं ओम गिरी अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत बुढ़ाना की अगुवाई में किया गया, जिसमें सुभष चंद खण्ड विकास अधिकारी, कुशलपाल सिंह प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बुढाना, सरदार बलजीत सिंह जिला कार्यक्रम प्रबंधक स्वच्छ भारत मिशन नगरीय, डी सी पाण्डेय एआरओ, डॉराजीव कुमार ब्राण्ड एम्बेसडर नगर पंचायत बुढ़ाना, सीमा बीएमसी, हरविन्दर सिंह बीसीपीएम, नगर पंचायत के सभी कर्मचारी एवं समस्त स्टाफ शामिल रहा। इस अवसर पर नगर पंचायत बुढाना के वाहनों द्वारा प्रचार के माध्यम से नागरिकों को करोना से बचाव के प्रति जागरूक भी किया गया।
Tags
Muzaffarnagar