मंसूरी में IAS अफ़सरो की ट्रेंनिग कार्यक्रम स्थगित


शि.वा.ब्यूरो, मंसूरी। करोना वायरस के आतंक के चलते मंसूरी में IAS अफ़सरो की ट्रेंनिग कार्यक्रम को 2 सप्ताह के बाद स्थगित किया गया है। 122 वी IAS इंडक्शन ट्रेंनिग में देश भर से 71 IAS अफ़सर शामिल थे। UP से भी धर्मेंद्र प्रताप सिंह, शुभ्रांत शुक्ला, प्रेस सिंघासन प्रेम, राजेश त्यागी, उदयभान त्रिपाठी व राम नारायण सिंह यादव 6 IAS अफ़सर ट्रेंनिग में मौजूद थे। UP के सभी IAS अफ़सर ट्रेंनिग स्थगित होने पर लौट आये हैं। 

Post a Comment

Previous Post Next Post