शि.वा.ब्यूरो, खतौली। रास्ता भटके विदेशियों को गांव के लोगों ने बनाया मेहमान जमकर की मेहमान नवाजी दरअसल मामला तहसील क्षेत्र के सथेड़ी गांव शुक्रवार देर रात उस समय का है, जब तेज बारिश के कारण विदेशी मेहमान रास्ता भटक गए रास्ता भटके विदेशियों को देख गांव के पूर्व प्रधान के पुत्र ने उन्हें अपना मेहमान बनाया और रात भर जमकर मेहमान नवाजी की। यही नहीं विदेशी लोगों ने गांव के लोगों को रात भर गिटार बजाकर इंग्लिश में गाने सुना कर गांव के लोगों का खूब मनोरंजन भी कराया।
उक्त विदेशी पर्यटक एल्विन वे जैस्मीन स्वीडन के मूल निवासी है और गोवा से दिल्ली ट्रेन से आने के बाद बुलेट से सफर कर निकले थे। देर रात तेज बारिश से वह काली घटा के साए में रास्ता भटक गए थे, जिनको हरिद्वार में ऋषिकेश घूमने के लिए जाना था। अचानक तेज बारिश के चलते रास्ता भटक गए विदेशी पर्यटकों को गांव के पूर्व प्रधान मैं खूब जमकर मेहमान नवाजी की। विदेशी लोगों ने गांव के भोले भाले लोगों को बताया गुडमैन और हाथ मिलाकर सबसे विदाई ली।
Tags
Muzaffarnagar