निष्ठा प्रशिक्षण के समापन अवसर पर बीएसए ने प्रमाणपत्र वितरित किये, करोना वायरस के प्रति बच्चों को जागरूक करने की अपील भी की


शि.वा.ब्यूरो, खतौली। में चल रहे निष्ठा प्रशिक्षण का समापन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रामसागरपति त्रिपाठी द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने शिक्षकों का आहवान किया कि वे शिक्षा की गुणवत्ता के साथ ही अपने स्कूलों व उसके आसपास सफाई का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने कोरोना वायरस के बारे में भी अपने शिक्षार्थियों को जागरूक करने का निर्देश दिया।  
बता दें कि केन्द्र सरकार द्वारा चलाये जा रहे पांच दिवसीय प्रशिक्षण में ब्लाॅक के के 750 अध्यापकों को शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण के समापन कार्यक्रम में बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बच्चों से सीधा संवाद स्थापित करते हुए बच्चो को नाम लेकर पुकारने के साथ-साथ निष्ठा प्रशिक्षण को बच्चों के लिए प्रयोग करने का आहवान किया। उन्होंने पांच दिवसीय प्रशिक्षण का पूरा लाभ बच्चों तक पहुंचाने की बात भी कही। 



इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी अलका अग्रवाल ने सभी अध्यापको को निरन्तरता के साथ शिक्षण कार्य करते हुए अधिकाधिक बच्चों को स्कूलों से जोड़ने की अपील की। कार्यक्रम के समापन अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सभी प्रशिक्षुओं को प्रमाणपत्र भी वितरित किए। इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर सूरजकुमार, पूनमरानी, पुनीत अग्रवाल, पूनम गोयल, विनय वर्मा, जुल्फिकार, ओमपाल, मनीष, मनोज, भावना, पायल, सुजाता, नाजरा, कुलदीप, शरद, विक्रान्त व दीपा रावत आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।



Post a Comment

Previous Post Next Post