मैं टूटकर 


मुकेश कुमार ऋषि वर्मा, शिक्षा वाहिनी समाचार पत्र।

 

मैं टूटकर बिखर सा गया हूँ 

मैं रेत सा फिसल सा गया हूँ 

 

मांझी के भरोसे बैठा हूँ 

लेकर कश्ती बीच दरिया में... 

 

मंजिल मेरी गुम हो गई 

मेरे चेहरे की रौनक खो गयी 

जिंदगी की कशमकश में... 

 

न सुकून, न चैन मिलता है 

बड़ी बेबसी भरी है ज़िन्दगी में...

 

ड़र है मुझे खुद से खुद का 

मैं कातिल बन न जाऊं 

कहीं फंस न जाऊं गुनाहों में... 

 

महफूज नहीं मेरा वक्त 

खुदा क्यों हुआ इतना सख्त 

 

मैं टूटकर बिखर सा गया हूँ 

मैं रेत सा फिसल सा गया हूँ 

 

ग्राम रिहावली, डाक तारौली गूजर, 

फतेहाबाद, आगरा 283111

Post a Comment

Previous Post Next Post