शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। श्री राम गर्ल्स काॅलेजमें महिला दिवस के अवसर पर रंगोली व पोस्टर मेकिंग एवं भाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें बीएससी गृह विज्ञान एवं एमएससी गृह विज्ञान की छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता में छात्राओं ने भिन्न-भिन्न रंगो से रंगोली के ड़िजाइन बनाकर महिला दिवस को परिभाषित किया। साथ ही पोस्टर के द्वारा महिला के अनेक स्वरूपों को कलाकृतियाॅ बनाकर आर्कषक रंगो के माध्यम से प्रस्तुत किया।
इस प्रतियोगिता में जहां छात्राओं ने रंगोली व आर्कषक पोस्टर बनाये वही दूसरी ओर छात्राओं ने महिला दिवस को सम्बोधित करते हुए छात्राओं ने व्याख्यानों के माध्यम से विभिन्न-विभिन्न मत प्रस्तुत किये, जो महिला सशक्तिकरण, महिला समाज सेवी के रूप में, महिलाओं का अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर योगदान, महिलाओं का व्यापार में बढ़ता योगदान आदि विषयो पर अधारित रहे।
इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाली छात्राओं में रंगोली में प्रथम स्थान सुनीता, द्वितीय स्थान खुशी एवं तृतीय स्थान अंजली रूहेला ने प्राप्त किया। पोस्टर में प्रथम स्थान तरन्नुम द्वितीय स्थान उजमा तृतीय स्थान सृष्टि ने प्राप्त किया। इस प्रकार व्याख्यान प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आलिया द्वितीय स्थान महरीन तृतीय स्थान आयषा ने प्राप्त किया।
इस कार्यक्रम के उपलक्ष्य पर गृह विज्ञान विभाग की ड़ीन डाॅ0 श्वेता ने छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहाॅ कि आज की महिला गृहणी होने के साथ-साथ सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक कार्यो में सहभागिता करते हुए व देश के लिए एक मिसाल बनते हुए नारित्व के स्वरूप को सशक्त बनाती जा रही है। इस प्रतियोगिता में निर्णायक मण्ड़ल में गृह विज्ञान विभाग की ड़ीन डाॅ0 श्वेता एवं ललित कला विभाग के प्राचार्य ड़ाॅ0 मनोज धीमान रहे।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में गृह विज्ञान विभाग की ड़ीन डाॅ0 श्वेता एवं प्रवक्तागण रानी मेनवाल, रूबी पोसवाल, वर्षा पंवार, ईषा अरोरा, प्रज्ञा जयंत, अलीना, दिव्या चौधरी आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।