शि.वा.ब्यूरो, लखनऊ। लाॅकडाउन के दौरान सिटी मोन्टेसरी स्कूल प्रशासन के साथ जुड़कर जरूरतमंद लोगों तक सहायता का हाथ बढ़ाकर बड़े ही पुरजोर तरीके से अपनी सामाजिक जिम्मेदारी को निभा रहा है। सीएमएस ने प्रदेश के बार्डर पर फंसे लोगों को विद्यालय की बसों द्वारा उनके गन्तव्य तक पहुंचाने हेतु पुलिस कमिश्नर सुजीत पाण्डेय के अनुरोध पर कल स्कूल की 40 बसों द्वारा लोगों को उनके गन्तव्य तक पहुचाने में मदद की और इसी कड़ी में आज फिर विद्यालय की 20 बसों द्वारा जनमानस की सेवा की जा रही है। इस प्रकार सीएमएस की कुल 60 बसें जरूरतमंदों की मदद में लगी हुई हैं।
सीएमएस जरूरतमंद लोगों तक खाना मुहैया कराये जाने के काम में भी जी.जान से लगा हुआ है और अपनी तरफ से हर संभव मदद कर रहा है। कोरोना वायरस के कारणए इस कठिन घड़ी में जरूरतमंदों हेतु जनेश्वर मिश्र पार्क में कोरोना सहायता शिविर की स्थापना की गई है, जहां प्रभावित लोगों हेतु खाने.पीने का सामान तैयार किया जा रहा है। इस मेगा किचन में सीएमएस ने 5000 किलो आटा, 2500 किलो चावल, 1500 किलो दाल, 550 किलो आलू एवं 180 किलो घी जनमानस के सहायतार्थ उपलब्ध कराये हैं। इस कोरोना सहायता शिविर का नियंत्रण एलण्डीण्एण् की संयुक्त सचिव रितु सुहास द्वारा किया जा रहा है।
Tags
UP