शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। एसडी कॅालेज ऑफ फार्मेसी एडं वोकेशनल स्टडीज एवं रेडियो एसडी 90.8 एफएम के संयुक्त प्रयासों से विश्वभर में बढते हुए कोरोन वायरस के आतंक को देखते हुए इसके खात्मे के लए बुधवार से चार दिवसीय "हैन्डवाॅश करो ना" नामक एक अभियान चलाया जायेगा, जिसके लिए टीमें गठित की जा चुकी है। एसडी कॅालेज ऑफ फार्मेसी एडं वोकेशनल स्टडीज के प्रांगण में आज गठित टीमों को प्रशिक्षण दिया गया।
काॅलेज निदेशक डा0 अरविन्द कुमार ने बताया कि चुंकि इस वायरस को निष्क्रिय करने के लिए अभी तक कोई कारगर इलाज उपलब्ध नही है, जिस कारण इससे होने वाले प्रभावो का समय से उपचार कराना ही एक मात्र विकल्प रह जाता है। अतः आज सैनिटाईजेसन एक जरूरी उपाय के रूप में अपनाना आवश्यक हो गया है। इसके मद्देनजर एसडी कॅालेज ऑफ फार्मेसी एडं वोकेशनल स्टडीज एवं रेडियो एसडी 90.8 एफएम इस वायरस के खात्मे के लए बुधवार से चार दिवसीय "हैन्डवाॅश करो ना" नामक एक अभियान चलायेगा, जिसमें शहर के विभिन्न स्थानों पर रहकर हमारी टीम लोगों को इस वायरस के संक्रमण के बारे में जागरूकता देकर लोगों को सैनिटाइज करेगी।
रेडियो एसडी 90.8 एफएम के निदेशक डा0 सिद्धार्थ शर्मा ने कहा कि हमारी रेडियो की टीम पिछले काफी समय से रेडियो के माध्यम से जनपद की जनता को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए प्रचार-प्रसार कर रही है। अब हम जनता की बीच जाकर कोरोना वायरस के खात्में का अभियान चलायेगें, जिससे कि इस संक्रमित बीमारी से बचा जा सके। उन्होंने बताया कि बुधवार प्रातः 11 बजे से हमारी टीम कचहरी, मिनाक्षी चौक, शिव चौक और कच्ची सड़क पर रहकर अपने इस अभियान का शुभारम्भ करेंगें।
इस अवसर पर संस्थान के सभी पदाधिकारीगण एवं प्रवक्ता डा0 क्षितिज अग्रवाल, कालेज मिडिया प्रभारी विमल कुमार आसिफ, प्रवीन, ईशान अग्रवाल, चारू भारती, शुंभागी गोयल, पल्लवी, राबिया, सोनू कुमार, राहुल, अतुल, सना, सुबोघ कुमार, विनय कुमार, रोहित, विकास कुमार, आरिफ, अमित आदि रहे।