शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 एम0 पी0 सिंह ने अवगत कराया है कि सोशल प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया द्वारा यह अफवाह फैलायी जा रही है कि अण्डा एवं पोल्ट्री मांस के उपभोग से मनुष्य में कोरोना वायरस का संक्रमण हो सकता है, जिससे पोल्ट्री किसानों, पोल्ट्री उद्योग एवं उपभोक्ताओं में भ्रम एवं पैनिक की स्थिति उत्पन्न हो रही है। इस अफवाह के कारण अण्डा एवं पोल्ट्री मांस का व्यवसाय प्रभावित हो रहा है तथा इस व्यवसाय से जुडे लाखों गरीब किसानों की जीविका पर कुप्रभाव पड रहा है। उपरोक्त कुक्कुट पालकों के अतिरिक्त लाखों मक्का एवं सोया का उत्पादन करने वाले किसान, औषधि एवं वैक्सीन निर्माता भी इस व्यवसाय से अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े हैं। अतः कुक्कुट उत्पादों के उपभोग के सम्बन्ध में किसी भी प्रकार की अफवाह से लाखों लोगों की आजीविका प्रभावित हो सकती है एवं उपभोक्ताओं को सस्ते प्रोटीन की उपलब्धता से वंचित भी होना पड़ सकता है।
मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने बताया कि उपरोक्त भ्रान्तियों के सम्बन्ध में संयुक्त सचिव मत्स्यपालन, पशुपालन एवं डेयरी मंत्रालय भारत सरकार डा0 ओपी चौधरी के अर्द्धशासकीय पत्र एवं निदेशक, प्रशासन एवं विकास, पशुपालन विभाग, उ0प्र0 लखनऊ के कार्यालय पत्र के द्वारा उपरोक्त जानकारी दी गयी। उन्होंने यह भी अवगत कराया है कि वर्ल्ड एनीमल हेल्थ आर्गेनाइजेशन (OIE) के अनुसार Novel Carona Virus (2019-nCov) का संक्रमण मानव से मानव में होता है। विश्व में अभी तक कहीं से भी पोल्ट्री से मानव में संक्रमण की सूचना प्राप्त नहीं हुई। समस्त जनपद वासियों को अवगत कराना है कि पोल्ट्री उत्पादों के सेवन से कोई किसी प्रकार की बीमारी नहीं फैलती है। अतः पोल्ट्री उत्पादों का सेवन बिना किसी डर भय से कर सकते हैं।