कोरोना वायरस


राज शर्मा, शिक्षा वाहिनी समाचार पत्र।

 

कोरोना से डोल गया सारा संसार,

चहूँ ओर मचा है कैसा ये हाहाकार।

 

देखो विष ने क्या कर दिया काम,

सरहदें बन्द सब ओर लगा विराम ।

 

चीन से उपजा विष यह भयानक,

प्रबल वेग से फैल गया अचानक।

 

मानुज भवन में बन्द पंछी  आज़ाद,

ऐसे विष से किह विध पाए निज़ाद।

 

खांसी बुखार के दिखे जब लक्षण,

महामारी की जांच करवाएं तत्क्षण।

 

हाथ स्वच्छ सावधानी के हो उपाय,

यही सब सन्देश वैद्य रोज देते आए।

 

संस्कृति संरक्षक, आनी (कुल्लू) हिमाचल प्रदेश

Post a Comment

Previous Post Next Post