हे! ईश्वर


राजीव डोगरा 'विमल', शिक्षा वाहिनी समाचार पत्र।


हे! ईश्वर
सिद्धों की वाणी में
नाथों के चिमटे में
योगियों के योग में
देखा है मैंने तुमको
हर एक इंसान में।


कुंडलिनी के जागरण में
सहस्त्रार के गमन में
त्रिनेत्र की ऊर्जा में
आज्ञा चक्र की आज्ञा में
हर पल महसूस किया है
मैना तुम्हें
उस विद्युत ऊर्जा में।


मूलाधार की सौंदर्य लहरी में
विशुद्धा की शुद्धता और स्वच्छता में
अनाहत के आनंदमई भेदन में
जाना है मैंने तुमको
स्वाधिष्ठान की पंच विद्याओं में
मणीपूरक की तेजस्विता में।


युवा कवि लेखक कांगड़ा हिमाचल प्रदेश
(भाषा अध्यापक) गवर्नमेंट हाई स्कूल ठाकुरद्वारा


Post a Comment

Previous Post Next Post