शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। आज परिषदीय विद्यालय विकास खंड सदर के सीमली में हैप्पीनेस डे पर होली उत्सव आयोजन का किया गया, जिसमें बच्चों ने धूमधाम के साथ होलिका दहन किया और फूलों चंदन तिलक और हर्बल रंगों से होली खेली ।0 अनेक कार्यकमो का आयोजन किया गयां। हैप्पीनेस डे पर इस आयोजन से विद्यालय परिवार व गांव समुदाय में बेहतर रिश्ते मजबूत हुए। सभी ने संप्रदायिक सौहार्द के साथ होली मिलन आयोजन को बड़े आनंद से मनाया।
सदर विकास खंड के गांव सीमली के परिषदीय विद्यालय कंपोजिट जूनियर विद्यालय सीमली में आज इंचार्ज अध्यापक रविंद्र सिंह ,डा0 संजीव हेमलता मैडम के निर्देशन में होली उत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें सबसे पहले होलिका दहन किया गया। उसके बाद फूलों की होली खेली गई बच्चों ने इसमें हर्बल रंगों की होली चंदन के तिलक के साथ होली का समावेश भी किया। साथ ही बच्चों ने इस अवसर पर विद्यालय परिसर में विभिन्न रंग-बिरंगी रंगोली बनाई। गुब्बारे लगाकर विद्यालय को सजाया और अनेक कायॅकम आयोजित किये।
बच्चो को हानिकारकर रंगो के प्रयोग नही करने को लेकर जागरूक किया गया। बाद में सभी बच्चो को गुजिया, पकौड़ी, सेल नमकीन आदि खिलाई गई। सभी बच्चे बहुत खुश नजर आए। आयोजन में इंचार्ज हेमलता, अध्यापक रविंदर सिह, डॉक्टर संजीव, जगतपाल सिरोही, संजय गर्ग, एनपीआरसी व प्रदीप कुमार सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ कर्मचारी गण और सभी बच्चे उपस्थित रहे।