घरेलु कलह के चलते महिला ने फाँसी लगाकर की आत्म हत्या, मचा कोहराम, पुलिस जांच में जुटी


शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। जनपद के थाना सिखेड़ा अंतर्गत गांव सिखेड़ा में दिन निकलते ही एक महिला के फाँसी लगाकर आत्म हत्या किये जाने की खबर से गांव सहित क्षेत्र में सनसनी फैल गई। महिला द्वारा आत्महत्या किये जाने की सूचना मिलते ही महिला के मायका में कोहराम मच गया और परिजन सिखेड़ा पहुँच गए। आत्महत्या की सूचना मिलते ही पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजकर कार्यवाही शुरु कर दी है।

मृतका के पति सचिन ने बताया कि मामला सुबह लगभग 9:30 बजे का है, जब  वह मजदूरी के कार्य के लिए घर से निकला ही था, कि तभी गांव के ही युवक का फोन आया कि तुम्हारी पत्नी शिवानी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। आत्म हत्या की सूचना से मृतका के मायके में कोहराम मच गया और वे रोते-पीटते सिखेड़ा गांव पहुंचे।आत्म हत्या की सूचना मिलते ही थाना सिखेड़ा पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंची और मृतका के पति से जानकारी हासिल की।


मृतका के पति सचिन ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी दो दिनों से अपने मायके जाने की जिद कर रही थी, तो उसने कहा की होली के बाद छोड़ आऊंगा, लेकिन उसे क्या मालूम था कि उसकी पत्नी इस बात पर आत्म हत्या कर लेगी। सचिन ने बताया की उसकी शादी दो वर्ष पूर्व हुई थी और उसकी एक पुत्री भी है। सिखेड़ा पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post