बीजेपी ने 9 राज्यसभा प्रत्याशी घोषित किए


शि.वा.ब्यूरो, नई दिल्ली।  भाजपा ने राज्य सभा के लिए अपने 9 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है। जारी सूची के अनुसार असम से भुवनेश्वर कालीता, बिहार से विवेक ठाकर, गुजरात से अभय भारद्वाज, झारखंड से दीपक प्रकाश, मणिपुर से लिएसेंबा महाराजा, एमपी से ज्योतिरादित्य सिंधिया, महाराष्ट्र से उदयना राजे भोसले, राजस्थान से राजेंद्र गहलोत, महाराष्ट्र से रामदास अठावले व असम से बुस्वजीत डाइमरी को प्रत्याशी घोषित किया गया है। इसके साथ ही महाराष्ट्र व असम में एक-एक सीट पर गठबंधन नेता प्रत्याशी हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post