दस में से केवल छः आईएएस अफसर ही मंसूरी में प्राप्त कर रहे प्रशिक्षण


शि.वा.ब्यूरो, लखनऊ। तीन आईएएस अफसर राजाराम, संतोष कुमार व राजेश रॉय मंसूरी ट्रेंनिग में नही पहुँचे हैं, जबकि आईएएस अफसर रेणु तिवारी मंसूरी ट्रेंनिग में पहुंच कर बीमार होने के बाद प्रशिक्षण से वापस लौट आयी हैं। अब केवल 6 आईएएस अफसर धर्मेंद्र प्रताप सिंह, शुभ्रान्त कुमार शुक्ला, राम सिंघासन प्रेम, राजेश त्यागी, राम नारायण यादव व उदयभान त्रिपाठी ने मसूरी एकेडमी में ट्रेंनिग के लिए मोर्चा सँभाला है।
  बता दें कि 9 मार्च से 19 अप्रैल 2020 तक मंसूरी में आईएएस अफसरो की ट्रेंनिग का प्रोग्राम था और 54 में से 10 आईएएस अफसरो को इस ट्रेंनिग की मंजूरी मिली थी, लेकिन अब 10 में से सिर्फ 6 आईएएस अफसर ही मंसूरी में रहकर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।


Post a Comment

Previous Post Next Post