अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पिंक रैली का शुभारम्भ करेंगी जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जयाराजन








शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जनपद में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के तहत प्रातः 09ः00 बजे नुमाईश ग्राउण्ड से पिंक रैली का शुभारम्भ जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जयाराजन द्वारा किया जायेगा, जिसमें लगभग 200 महिलाएं स्कूटी पर रैली निकालेगी। रैली नुमाईश ग्राउण्ड से सूजडू चुंगी-सरकुलर रोड-महावीर चौक-मीनाक्षी चौक होते हुए नुमाईश ग्राउण्ड पर ही समाप्त होगी। महावीर चौक पर पूर्वाहन 11ः00 बजे जिलाधिकारी महोदया द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढाओ के संदेश के साथ एक हाॅट एयर बैलून छोड़ा जायेगा तथा हरी झंडी दिखाकर महिलाओं की एक रैली (बेटी बचाओ बेटी पढाओ का संदेश देने एवं महिला अधिकारो के प्रति जागरुकता उत्पन्न करने के लिए) को शुरू किया जायेगा जो नुमाईश ग्राउण्ड पर समाप्त होगी।

पूर्वाहन 11ः30 बजे कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी के कार्यालय के सामने स्थित गार्डन में बेटी बचाओ बेटी पढाओ का मार्बल पत्थर पर प्रतीक चिन्ह जिलाधिकारी के द्वारा स्थापित किया जायेगा। दोपहर 12ः00 बजे से नुमाईश ग्राउण्ड में विभिन्न कार्यक्रमों का शुभारम्भ जनप्रतिनिधि के माध्यम से किया जायेगा। नुमाईश ग्राउण्ड में पेंटिंग/पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन होगा, जिसमें कोई भी व्यक्ति प्रतिभाग कर सकता है। इस अवसर पर म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता, व्यंजन प्रतियोगिता, मेंहदी प्रतियोगिता, विशिष्ट योगदान करने वाली महिलाओं का शाॅल एवं प्रमाण-पत्र देकर सम्मान कार्यक्रम,  रक्तदान शिविर, महिलाओं एवं बालिकाओं के स्वास्थ्य की जांच,  महिलाओं एवं बालिकाओं के स्वास्थ्य एवं पोषण के विभिन्न आयामो पर चर्चा, स्वयं सहायता समूह, फल संरक्षण, विधिक साक्षरता, महिला एवं बाल कानून, चाइल्डलाईन, कौशल विकास, विभिन्न सामाजिक सुरक्षा संबंधी योजनाओ इत्यादि के स्टाॅल आदि आयोजित होंगे।







Post a Comment

Previous Post Next Post