यादें 


(शालिनी जैन), शिक्षा वाहिनी समाचार पत्र।

 

यादें याद आती है 

ज़िन्दगी की कश्ती कुछ थम सी जाती है 

कुछ अच्छी तो कुछ बुरी 

कुछ अनमोल मोती सी तो कुछ कड़वाहट से घुली 

ये ताना बाना बहुत ही सुहाता है 

जिंदगी में कुछ खट्टा मीठा सा अहसास कराता है 

यादे याद आती है 

कुछ शूल तो कुछ फूल सी 

कुछ धुन्दली दबी दबी 

कुछ पे परते चढी कुछ धूल की 

यादे याद आती है 

यादे याद आती है 

Post a Comment

Previous Post Next Post