शि.वा.ब्यूरो, भोपाल। राजधानी में आज गुटखा व्यापारियों के यहां की गई छापे की कार्रवाई में करोड़ों की टैक्स चोरी का मामला सामने आया है। साथ ही बाल श्रम का भी खुलासा हुआ है। मध्यप्रदेश में चलाए जा रहे शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत भू माफियाओं के खिलाफ लगातार कार्रवाई के बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कर चोरी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए हरी झंडी दे दी है। मुख्यमंत्री से हरी झंडी मिलने के बाद ईबी, स्टेट जीएसटी, खाद्य विभाग और ईओडब्ल्यू की टीम ने अल सुबह तीन गुटखा व्यापारियों के ठिकानों में दबिश दी थी।
तीन गुटखा कंपनियों के गोविंदपुरा स्थित फैक्ट्रियों पर छापेमारी की यह कार्रवाई की गई
राजश्री, कमलापसंद और ब्लैक लेबल गुटखा कंपनियों के ठिकानों पर छापे के दौरान कारखानों में बाल श्रम और करोड़ों रुपये के टैक्स चोरी का मामला सामने आया है। ईओडब्लू बीते 1 महीने से इन कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी कर रहा था। छापेमार कार्रवाई के दौरान अधिकारियों ने 100 करोड़ रुपये से अधिक के गुटखें का स्टाक बरामद किया है।
बाल श्रम और करोड़ों रुपये की कर चोरी का भी खुलासा हुआ है। भारी मात्रा में गुटका में मिलावट भी पाई गई। मौके पर जो मशीनें लगाई गई है, उन मशीनों से कई ज्यादा अधिक उत्पादन फैक्ट्रियों में किया जा रहा है। बिजली कंपनी भी बिजली की खपत के अनुसार अनुमान लगा रही है।
बताया जा रहा है ईओडब्लू बीते 1 महीने से इन कंपनियों के खिलाफ कार्यवाही करने की तैयारी कर रहा था। शुरूआती अनुमान के अनुसार 400 से 500 करोड़ रूपए का टैक्स चोरी का मामला सामने आया है।
Tags
miscellaneous