देर रात्रि किसान के घर में चोरों ने डाला डाका, ज़ेवरात व नकदी पर किया हाथ साफ


अमजद रजा, ककरौली। बीती रात चोरों ने किसान के घर मे घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया है चोरों ने बन्द कमरे का ताला तोड़कर क़ीमती आभूषण व नकदी को चुरा लिया चोरी की घटना से गाँव मे सनसनी फैल गयी है मौके पर पहुँची पुलिस ने घटना की जानकारी की व घटना स्थल की गहनता से जाँच की है पीड़ित ने तहरीर देकर चोरी हुवे सामान की बरामदगी की गुहार लगाई है।

थाना ककरौली क्षेत्र के गाँव जडवड़ में मनवीर सिंह व उसकी पत्नी प्रकाशी सहित परिवार के अन्य सदस्य गहरी नीन्द में सोए हुवे थे। सवेरे मनवीर ने ताला बन्द कमरे को खुला पाया मनवीर ने कमरे का सामान अस्त व्यस्त देखा तो उसने परिजनों से पूछा परिवार के सदस्य कमरे की ओर दौड़े, जहाँ चोरो ने कैलाशी के छोटे सन्दूक को चुरा लिया मनवीर के घर मे चोरी की घटना की खबर गाँव में फैल गयी चोरो ने सन्दूक से सोने की अँगूठी, चाँदी की चेन, पाँच चाँदी के सिक्के व साठ हजार की नकदी को चुराकर सन्दूकची को मनवीर के पड़ोसी की छत पर फेंक दिया। पीड़ित मनवीर ने बताया कि उसके पुत्र बाहर रहते हैं। घर में  निर्माण कार्य चल रहा है। दो दिन पहले ही उसका पुत्र मकान के कार्य को आगे बढ़ाने के लिये साठ हजार रुपये की रकम दे गया था, जिसको उन्होंने पैतृक मज़बूत सन्दूकची में रखवा दी थी। चोरो द्वारा बेहद चालाकी से चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। घर मे हुई चोरी से मनवीर का परिवार दहशत में है। मनवीर के भतीजे राहुल ने चोरी की घटना की तहरीर देकर चोरी हुवे सामान की बरामदगी की गुहार लगाई है। ग्रामीणों ने घटना पर रोष व्यक्त करते हुवे शीघ्र घटना के खुलासे की मांग करते हुवे गाँव रात्रि गश्त की मांग पुलिस से की है।


गाँव के ही रामशरण ने बताया कि रात में गाँव की विद्युत सप्लाई ठप्प थी घर मे इन्वर्टर चल रहा था अचानक किसी ने इन्वर्टर को बन्द कर दिया, जिससे घर मे अंधेरा छा गया। तभी घर में बंधे पशुओं के बीच किसी की आहट हुई तो उन्होंने परिवार के सदस्यों को जगा दिया। रामशरण ने घर में पशु चोरों के घुसने की आशंका जताई है दो दिन पूर्व थाना क्षेत्र के गाँव खरपोड में चोरों ने घर में घुसकर दो भैंस को चुरा लिया है गुरुवार को पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

डेढ़ वर्ष पूर्व जडवड़ गाँव में हुई थी चोरी

गत 19 अगस्त 2018 को गाँव जडवड़ में चोरों ने नरेश, सुभाष, तेजपाल के घर मे घुसकर बड़ी मात्रा में जेवरात व नकदी को चुरा लिया था तथा घटना के कुछ दिन बाद चोरों ने पड़ोस के गाँव टनहेड़ा में गत 6 सितम्बर 2018 को राजीव के घर मे घुसकर लाखों रुपये की चोरी की घटना को अंजाम दिया था। कुछ महीनों बाद ककरोली पुलिस ने चोरी घटना का खुलासा करने का दावा करते हुवे आरोपी  चोरो को जेल भेजा था।

Post a Comment

Previous Post Next Post