शि.वा.ब्यूरो, लखनऊ। प्रदेश की राजधानी में कमिश्नर प्रणाली लागू होने के बाद वहां नियुक्त पुलिस अफसरों के सीयूजी नम्बर सार्वजनिक किये गये हैं। सीयूजी नम्बर अधिकारियों के क्षेत्र के हिसाब से जारी किए गए हैं।
जारी सीयूजी नम्बरों के अनुसार डीसीपी ईस्ट का सीयूजी नम्बर 9454400499, डीसीपी वेस्ट का सीयूजी नम्बर 9454400509, डीसीपी सेंट्रल का सीयूजी नम्बर 9454400516, डीसीपी नार्थ का सीयूजी नम्बर 9454400489, डीसीपी साउथ का सीयूजी नम्बर 9454400494, डीसीपी क्राइम का सीयूजी नम्बर 9454400523, डीसीपी ट्रैफिक का सीयूजी नम्बर 9454400517, डीसीपी वीमेन क्राइम का सीयूजी नम्बर 9454400517, डीसीपी हेड क्वाटर का सीयूजी नम्बर 9454400531 तथा डीसीपी आईएन्टी का सीयूजी नम्बर 9454400532 है।
Tags
UP