दिल्ली विधानसभा की 13 सीटों को लेकर बीजेपी में अभी कोई फैसला नहीं


शि.वा.ब्यूरो, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा की 13 सीटों को लेकर बीजेपी में अभी कोई फैसला नहीं हो पाया है। पार्टी सूत्रों का कहना है कि इनमें से कुछ सीटों पर जहां बड़ा पेंच फंसा हुआ है, वहीं कुछ सीटों पर नाम लगभग तय हैं। सबसे बड़ा पेंच नई दिल्ली सीट पर फंसा हुआ है, जहां से खुद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल चुनाव मैदान में होंगे। उनके सामने पार्टी किसे चुनाव मैदान में उतारे, यह अभी तक एक बड़ा सवाल बना हुआ है।


ऐसी चर्चा है कि इस सीट पर पार्टी अपने किसी वर्तमान या पूर्व सांसद को भी मैदान में उतार सकती है, या फिर कोई बड़ा सरप्राइज भी दे सकती है। वहीं लंबे समय से दिल्ली विधानसभा चुनावों में बीजेपी के सहयोगी रही अकाली दल ने भी इस बार आंखें तरेर ली हैं और पार्टी अपने सिंबल पर चुनाव लड़ना चाह रही है। अकालियों ने इस बार ज्यादा सीटें देने की मांग भी बीजेपी आलाकमान के सामने रखी थी। इनमें तिलक नगर सीट भी शामिल थी, लेकिन उस पर बीजेपी ने राजीव बब्बर के नाम का ऐलान कर दिया है।


अकालियों के पास चार सीटों का विकल्प

ऐसे में अकालियों के पास अब राजौरी गार्डन, हरि नगर, कालकाजी और शाहदरा, इन चार सीटों पर लड़ने का ही विकल्प बाकी रह गया है। बीजेपी नेताओं ने बताया कि अभी तक दो-दो सीटों पर बीजेपी और अकाली दल अपने उम्मीदवार उतारकर उन पर एक-दूसरे को चुनाव जिताने में सपोर्ट करते रहे हैं, लेकिन इस बार मामला उतना आसान नहीं लग रहा है। ऐसे में बीजेपी नेतृत्व के सामने इस मुश्किल का हल निकालने की भी चुनौती है।

Post a Comment

Previous Post Next Post