इदरीश जेवरी, जेवर। प्रज्ञान पब्लिक स्कूल के सात छात्रों ने नई दिल्ली में आयोजित 6वीं राष्ट्रीय हैपकिडो चैम्पियनशिप 2018 ;तायक्वोंडोद्ध में भाग लेकर शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण, रजत और कास्य पदक जीते। इस शानदार सफलता के स्कूल प्रशासन ने छात्रों की हौंसला अफजाई करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है। इसके साथ ही स्कूल प्रशासन द्वारा नये छात्र-छात्राओं का स्वागत करते हुए केक काटर कर सत्र का शुभारम्भ किया।
बता दें कि नई दिल्ली में आयोजित 6वीं राष्ट्रीय हैपकिडो चैम्पियनशिप 2018 ;तायक्वोंडोद्ध में भाग लेकर प्रज्ञान पब्लिक स्कूल के अनुज सिवाच और विनय भाटी ने स्वर्ण पदक, हार्दिक निगम, यश भारद्वाज और कव्य भारद्वाज ने रजत व मयंक चैधरी और तुषार गोयल ने कांस्य पदक जीते। छात्रों के शानदार प्रदर्शन के लिए प्रधानाचार्य दीप्ति शर्मा ने कोच नौशाद सैफी सहित सफल छात्रों का बधाई दी है।
इसके साथ ही प्रज्ञान पब्लिक स्कूल के नये सत्र की शुरुआत विशेष विधानसभा के रूप में की। श्स्वागत नए सत्र मेंश् के रूप में। छात्रों के साथ गांधी हाउस के शिक्षक सत्र की शुरुआत केक को काट कर की। इस अवसर पर प्रधानाचार्य दीप्ति शर्मा ने छात्रों को मेहनत से शिक्षा प्राप्त करने की प्रेरणा भी दी।
Tags
OLD