शि.वा.ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मैसर्स बजाज हिन्दुस्थान शुगर लिमिटेड किनौनी को देश के बाहर अल्कोहल निर्यात करने की अनुमति प्रदान की गयी है। उक्त के सम्बन्ध में जारी शासनादेश में शासन के अनुसचिव वेदप्रकाश ने प्रदेश के आबकारी आयुक्त को बताया है कि उनकी संस्तुति पर उपलब्ध कराये गये प्रस्ताव पर विचार करने के बाद अल्कोहल वर्ष 2017-18 में मैसर्स बजाज हिन्दुस्थान शुगर लिमिटेड किनौनी ;मेरठद्ध को उनकी अधिष्ठापित क्षमता 200,00,000;दो सौ लाखद्ध बल्क लीटर ईएनए/रेक्टीफाइड स्प्रिट देश के बाहर निर्यात करने की अनुमति इस प्रतिबन्ध के साथ प्रदान की गयी है कि प्रदेश मंे शीरा या अल्कोहल की कमी होने पर देश के बाहर ईएनए/ रेक्टीफाइड स्प्रिट के निर्यात पर रोक लगा दी जायेगी और मैसर्स बजाज हिन्दुस्थान शुगर लिमिटेड किनौनी कोई आपत्ति नहीं करेगा।
Tags
OLD