गोल्डन हाईट्स एकेडमी की विज्ञान प्रदर्शनी में माॅडल्स देखकर बड़े-बड़ों ने दबा ली अपने दांतो तले अंगुलियां (शिक्षा वाहिनी समाचार पत्र के वर्ष 14, अंक संख्या 37, दिनांक 07अप्रैल 2018 में प्रकाशित लेख का पुनः प्रकाशन)


शि.वा.ब्यूरो, जानसठ। गोल्डन हाईट्स एकेडमी में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में स्कूली बच्चों ने अपने हुनर का जमकर प्रदर्शन करते हुए अनेक माॅडल प्रस्तुत किये। प्रदर्शनी में माॅडल्स को देखकर बड़े-बड़ो ने अपने दांतों तले अंगुलियां दबा दी।
निकटवर्ती गांव जटवाडा स्थित गोल्डन हाईट्स एकेडमी में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी का  अवलोकन करते हुए संस्था के ट्रस्टी गोविन्द स्वरूप, दीक्षा स्वरूप, गोपाल स्वरूप ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत किये गये माॅडल्स को देखकर उनकी मुक्ट कंठ से प्रसंसा करते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। विज्ञान प्रदर्शनी में गोल्डन हाईट्स एकेडमी के प्रधानाचार्य राव उस्मान अली सहित दीपा, प्रवीण कुमार, मुकेश कुमार व मनोज कुमार आदि का सराहनीय योगदान रहा।


Post a Comment

Previous Post Next Post