केंद्रीय राज्य मंत्री डाॅ0 संजीव कुमार बालियान ने की जिला विकास समन्वय व निगरानी समिति (दिशा) की बैठक की अध्यक्षता, कहा-विकास कार्यो के लिए उपलब्ध करायी गयी धनराशि का किया जाये सदुपयोग


शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। केन्द्रीय राज्य मंत्री भारत सरकार डाॅ0 संजीव बालियान ने कहा कि विकास के कार्य तेजी के साथ कराये जाये और उनमे गुणवत्ता का ध्यान रखा जाये। कार्यदायी संस्थाएं सुनिश्चित करे कि समस्त कार्य समयबद्ध सीमा में पूर्ण हो। उन्होने कहा कि जनकल्याणकारी कार्यो तथा सरकारी योजनाओं का लाभ आम आदमी तक पंहुचना चाहिए। उन्होने कहा कि कार्यो में गुणवत्ता दिखाई देनी चाहिए। उन्होने कहा कि विकास कार्यो के लिए उपलब्ध करायी गयी धनराशि का समुचित सदुपयोग सुनिश्चित किया जाये तथा कराये जा रहे विकास कार्यो की सूची मंत्री एवं विधायकों को भी उपलब्ध करायी जाये।



केंद्रीय राज्य मंत्री डाॅ0 संजीव कुमार बालियान आज विकास भवन सभागार में जिला विकास समन्वय व निगरानी समिति (दिशा) की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना की समीक्षा की। उन्होंने आवारा गौवंश को गौशालाओं में भिजवाना सुनिशित किया जाए। लोगो को जागरूक किया जाए। पेशन योजना की समीक्षा करते हुए उन्होने कहा कि पेंशन योजनाओं के प्रार्थना पत्रों को लम्बित न रखा जाये उनका निस्तारण शीघ्र कराया जाये। उन्होने कहा कि विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं में लगने वाले आय प्रमाण पत्रों में गडबडी न होने पाये। उन्होंने कहा कि न्याय पंचायत स्तर पर पेंशन योजना के कैम्प कराया जाए। दिव्यागजन पेशन योजना में लाभार्थियों को लाभ दिलाया जाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होनेे कहा कि ऑनलाइन आवेदन कराकर पात्र लाभार्थियों को वृद्धावस्था एवं विधवा पेंषन का लाभ दिलाये। उन्होने कहा कि जिला स्तर पर आवेदन पत्र पेंडिंग न रखे जाये।



केन्द्रीय राज्य मंत्री डा0 सजीव बालियान ने प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि आवास योजना में कई स्थानों से पात्रों के पैसे मांगे जाने की शिकायत प्राप्त हुई है। विधुत विभाग की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि गलत बिलो का समायोजन किया जाये अथवा उन्हे ठीक किया जाये। उन्होने कहा कि किसानों पर गलत एफ आई आर न कराई जाए,  इसके अतिरिक्त सर्व शिक्षा अभियान,पुष्टहार वितरण आदि विभागों की भी समीक्षा की।



जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने मंत्री, विधायकगणों का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें आश्वस्त किया कि बैठक में दिये गये निर्देशों का अक्षरश अनुपालन सुनिश्चत कराया जायेगा।
बैठक में राज्य मंत्री विजय कश्यप विधायक उमेश मलिक, विधायक विक्रम सैनी, जिला पंचायत अध्यक्ष आंचल तोमर, मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव, जिलाध्यक्ष भाजपा विजय शुक्ला, सहित बडी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।



Post a Comment

Previous Post Next Post