कांगड़ा के राजीव डोगरा बेस्ट अवार्ड फॉर ऑन स्पॉट 2019 अवार्ड से सम्मानित


शि.वा.ब्यूरो, कांगड़ा। मीन साहित्य संस्कृति मंच हरियाणा ने 2019 में मंच में उपस्थित रहने और साहित्यिक कार्यों के लिए कांगड़ा के राजीव डोगरा को बेस्ट अवार्ड फॉर ऑन स्पॉट परजेंस् 2019 अवार्ड से सम्मानित किया गया। उनको यह सम्मान मंच की संस्थापका डॉक्टर मीना कुमारी सोलंकी के कर कमलों से प्राप्त हुआ।

डॉ मीना ने राजीव को अवार्ड देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा ऐसे ही साहित्य में अपने कदम बढ़ाने के लिए उत्साहित किया। सम्मान मिलने पर उनके स्कूल के मुख्याध्यापक महेंद्र सिंह, रविंदर नरयाल खण्ड स्त्रोत केंद्रीय समन्वयक खण्ड कांगड़ा के बीआरसी ने अत्यंत खुशी व्यक्त की तथा राजीव को ढेरों शुभकामनाएं दी।


Post a Comment

Previous Post Next Post