शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। डीएम सेल्वा कुमारी जयाराजन ने सूचित किया है कि जनपद में एक जनपद एक उत्पाद योजना के अन्तर्गत गुड़ उद्योग को बढावा देने हेतु सामान्य सुविधा केन्द्रों की स्थापना, संचालन एवं रखरखाव हेतु विशिष्ठ रूप से एसपीवी (स्पेशल परपज व्हीकल) का गठन किया जायेगा। इस हेतु गुड़/कोल्हू उद्यमियों, गुड़ व्यापारियों तथा गन्ना किसानों से दिनांक 30.01.2020 तक आवेदन पत्र आमन्त्रित किये जाते है।
सामान्य सुविधा केन्द्र के गठन हेतु 90 प्रतिशत अनुदान अधिकतम रू0 12.75 करोड़ तक राज्य सरकार द्वारा दिया जायेगा तथा शेष धनराशि एस0पी0वी0 के सदस्यों द्वारा वहन किया जायेगा। इस सम्बन्ध में किसी भी जानकारी हेतु कार्यालय, जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र, मेरठ रोड़ मुजफ्फरनगर में किसी भी कार्य दिवस में सम्पर्क किया जा सकता है।
Tags
Muzaffarnagar