(राजीव डोगरा), शिक्षा वाहिनी समाचार पत्र।
बहुत अकेला हूं
वीरान हूं और तन्हा हूँ।
मगर फिर भी खुदा
तेरी मैं पहचान हूं।
बहुत खामोश हूं
गुमनाम हूं गुमसुम हूं
मगर फिर भी
मैं तेरी आवाज हूं।
भटकता हूं कभी मन से
कभी तन से कभी आत्मा से
मगर फिर भी एक टक
स्थिर हूँ तेरी याद में।
कभी रोता हूं
कभी हंसता हूं
कभी मुस्कुराता हूं
मगर फिर भी
बैठ तनहाई में
तुम से ही दिल लगाता हूं।
कांगड़ा हिमाचल प्रदेश (युवा कवि लेखक)
(भाषा अध्यापक) गवर्नमेंट हाई स्कूल ठाकुरद्वारा
पिन कोड 176029
Tags
poem