स्फीहा की चित्रकला प्रतियोगिता में 27 स्कूलों के 402 बच्चो ने भाग लिया


शि.वा.ब्यूरो, आगरा। शहर को स्वच्छ एवं दूषित पर्यावरण से मुक्त करने को संकल्पित संस्था स्फीहा ने प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी 1 दिसंबर 2019 को 9.30 बजे प्रातः से 2.00 बजे तक प्रील्यूड पब्लिक स्कूल में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया इस अवसर पर 27 स्कूलों के 402 बच्चो ने भाग लिया।

प्रतियोगिता संयोजक राहुल भटनागर ने बताया कि प्रतियोगिता का आयोजन तीन वर्गों में किया गया। जिसमें कक्षा 4 से कक्षा 12 तक के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। श्री भटनागर ने ये भी बताया कि विजयी प्रतिभागियों को आगामी वर्ष के कैलेंडर में प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी स्थान दिया जाएगा जिसकी प्रति देश के राष्ट्रपति,प्रधानमंत्री,उत्तर प्रदेश के गवर्नर,मुख्यमंत्री,आगरा शहर के प्रशाशनिक अधिकारियों, सरकारी एवं गैरसरकारी संस्थाओं के साथ साथ देश के विख्यात उद्दोगपतियो जैसे रतन टाटा , मुकेश अम्बानी आदि को भेजा जाएगा। 


को कन्वेनर गुरप्यारी संगीता भटनागर ने बताया कि जूनियर वर्ग का विषय Under water scenery , सीनियर वर्ग का विषय Poster on unity in diversity एवं सुपर सीनियर वर्ग का विषय था If I could invent one thing to make Agra a better Place. प्रतियोगिता संयोजक के अनुसार ललित कला संस्थान से डॉ मृदुल जुनेजा, डॉ ममता बंसल,डॉ मनोज कुमार, सचदेव इंस्टीटूट से डॉ आभा गुप्ता,वैकुंठी देवी कॉलेज से डॉ बिंदु अवस्थी एवं डॉ सविता प्रसाद निर्णायक मंडल में थे। चित्रकला प्रतियोगिता में गायत्री पब्लिक स्कूल ओवर आल चैंपियन रहा व सिम्किन्स पब्लिक स्कूल रनर अप रहा।

मुख्य अतिथि स्फीहा उपाध्यक्ष गुरसरूप सूद एवं विशिष्ट अतिथि  एस0 राजकुमार, नेशनल सेल्स प्रमोशन मैनेजर, कैमलिन ने विजयी प्रतिभागियों को अपने कर कमलों द्वारा पुरस्कृत किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रेम विद्यालय, एक पहल,गायत्री पब्लिक स्कूल एवं प्रील्यूड पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं की प्रस्तुति को दर्शकों ने खूब सराहा।


इस अवसर पर स्फीहा अध्यक्ष एमए पठान, उपाध्यक्ष राजीव नारायण एवं गुरसरूप सूद, दयाल सरन, एसएस  श्रीवास्तव, कर्नल आरके सिंह, संत भनोत, आरती सिंह एवं प्रील्यूड पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य याचना चावला उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन प्रदीप सहगल व कार्यक्रम का संचालन डॉ कविता रायजादा एवं डॉ निशीथ गौर ने संयुक्त रूप से किया। 

प्रतियोगिता संयोजक राहुल भटनागर ने बताया कि सीनियर category में  सिम्पकिन्स स्कूल की जाह्नवी शर्मा प्रथम, गायत्री पब्लिक स्कूल के दिव्यांश पचौरी व सिम्पकिन्स स्कूल के समीक्षा वरुण द्वितीय तथा गायत्री पब्लिक स्कूल के शिवम माहौर, प्रील्यूड पब्लिक स्कूल के सिद्धार्थ तोमर व सिम्पकिन्स स्कूल के अंजलि दुवेश तृतीय स्थान पर रहे।


सुपर सीनियर category में गायत्री पब्लिक स्कूल की प्रेरणा परमार प्रथम, आर ई आई इंटर कॉलेज की अपार सत्संगी व प्रील्यूड पब्लिक स्कूल के देव अग्रवाल द्वितीय तथा सिम्पकिन्स स्कूल की अंजलि शर्मा, सेंट कॉनरैड इंटर कॉलेज के अवनी गुप्ता व प्रेम विद्यालय के महिमा प्रसाद तृतीय स्थान पर रहे। Junior category में गायत्री पब्लिक स्कूल की अदिति जैन प्रथम, सेंट कॉनरैड इंटर कॉलेज की कंगना अग्रवाल व गायत्री पब्लिक स्कूल की हुमेरा शमीम द्वितीय तथा सिम्पकिन्स स्कूल की हिमांशी लछवानी, सिम्पकिन्स स्कूल की प्रियांशी कौर व शिवालिक स्कूल की वर्षा राजपूत तृतीय स्थान पर रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post