शि.वा.ब्यूरो, जानसठ । समाज एकता समिति के पदाधिकारियों का कहना है कि टेंडर के तहत लगभग 170 रुपए का एक स्वेटर के हिसाब से खरीदारी की जा रही है जबकि उक्त स्वेटर बाजार में लगभग 90 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है जिसमें विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत की बू नजर आ रही है । आलम यह है शिक्षा विभाग व बांटने वालों के बीच गोलमाल किया जा रहा है।
ब्लाॅक जानसठ के अधीन आने वाले परिषदीय स्कूलों में शासन के निर्देश पर सर्दी के मौसम में जर्सी स्वेटर का वितरण किया जाना है जिसके तहत लाखों रुपये का बजट स्वीकृत किया हुआ है। आलम यह है कि टेंडर प्रक्रिया के अधीन जिस फर्म के द्वारा स्कूलों में जर्सी स्वेटर का वितरण कराया जा रहा है। शिक्षा विभाग से जुड़े कर्मी या अधिकारी जर्सी स्वेटर वितरण को लेकर चुप्पी साधे हैं या फिर जान-बूझकर अनजान बनें हुए हैं । अब देखना यह है कि मानक विहीन स्वेटर जर्सी वितरण करने वाली फर्म को ब्लैक लिस्टेड कब किया जाता है और दोषी कर्मचारियों के खिलाफ क्या कार्रवाई होती है ।