सरकारी खजाने के सशक्त एवं सतर्क रखवाले अपर मुख्य सचिव संजीव कुमार मित्तल


मनोरमा पटेल। ये भी संयोग ही है कि उत्तर प्रदेश के सरकारी खजाने की रखवाली का जिम्मा हरियाणा की उर्वर मिट्टी में जन्में योग्य, सशक्त और सर्तक आईएएस अफसरों के हाथों में है। वर्तमान में यूपी के अपर मुख्य सचिव संजीव कुमार मित्तल हरियाणा के करनाल निवासी हैं। इसके साथ ही हरियाणा के ही सोनीपत निवासी भुवनेश कुमार वित्त विभाग के सचिव के रूप में सरकारी खजाने के रखवाले बने हुए हैं। इससे पूर्व पंजाब कैडर की आईएएस अफसर अलकनन्दा दयाल भी इसी विभाग में रहकर सरकारी खजाने का लेखा-जोखा सम्भाल रही थी। 
वर्तमान की बात करें तो 1987 बैच के आईएएस अफसर संजीव कुमार मित्तल 4 सितम्बर 2019 से बतौर अपर मुख्य सचिव यूपी के सरकारी खजाने की देखभाल कर रहे हैं। आईएएस अफसर संजीव कुमार मित्तल के रूतबे की बात करें तो वे अपने स्वभाव में हरियाणा की संस्कृति को बसाये हुए हैं। हरियाणवी स्वभाव ऐसा कि मातहत तो वरिष्ठ नौकरशाह से लेकर राजनेता तक गलत करवाना तो दूर, गलत कहने तक की हिम्मत न कर सके और नजर ऐसी तेज कि सरकारी खजाने के हिसाब में किसी भी मामूली गड़बड़ को तुरन्त ताड़ ले। 
जानकारों की मानें तो आईएएस अफसर संजीव कुमार मित्तल को आज तक कोई भी दबाव में नहीं ले पाया हैं। नौकरशाही गलियारे की चर्चाओं पर विश्वास करें तो श्री मित्तल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की आंख का तारा हैं और ये केवल उनकी ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा का ही कमाल है। माना जाता है कि प्रदेश के मुखिया को उनपर पूरा भरोसा है, क्योंकि सौ टका खरे सोने की तरह श्री मित्तल केवल अपने काम पर ध्यान देते हैं और किसी भी तरह सिफारिश को सिरे से ही नकार देते हैं। गोपनीय सूत्रों की मानें तो अपने इसी स्वभाव के चलते वे नेताओं की आंख की किरकिरी भी बन चुके हैं, लेकिन नेतागिरी को उनके आगे घुटने टेकने पडे हैं।



हरियाणा में सोनीपत के प्रतिष्ठित परिवार में जन्में संजीव कुमार मित्तल वहां की मिट्टी की उर्वरता एवं संस्कृति अपने में सहेजे हुए हैं। वे जहां भी जाते हैं, अपनी स्पष्ट छाप छोड़ देते हैं। वर्ष 1998 में बतौर आईएएस अफसर पश्चिम यूपी के सहारनपुर जनपद से सहायक मजिस्ट्रेट के रूप में सरकारी सेवा की शुरूआत करने वाले संजीव कुमार मित्तल अलीगढ़ में कार्यकारी मजिस्ट्रेट, उद्योग निगम में प्रबन्ध निदेशक व अलीगढ़ विकास प्राधिकरण में उपाध्यक्ष के पद पर तैनात रहे। सुल्तानपुर में मुख्य विकास अधिकारी पद सहित वे फिरोजाबाद, बस्ती, मथुरा, जौनपुर, वाराणसी, गाजियाबाद व प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बतौर जिलाधिकारी अपने व्यक्तित्व व कृतित्व की छाप छोड़ चुके हैं। वे संयुक्त सचिव के रूप में भारी उद्योग, उच्च शिक्षा व वित्त विभाग सहित बतौर विशेष सचिव वित्त विभाग, उत्तर प्रदेश ओद्यौगिक विकास, मेडिकल एजूकेशन, विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी विभाग की कमान संभाल चुके हैं। वर्ष 2003 में प्रमोशन पाकर उन्होंने बतौर सचिव फिर से वित्त विभाग की कमान संभाली। उन्होंने उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश धर्मार्थ कार्य विभाग सहित मंडलायुक्त आजमगढ़, मिर्जापुर व लखनऊ, गन्ना आयुक्त जैसे महत्वपूर्ण पदों पर भी अपने कृतित्व की छाप छोड़ी है। उन्होंने प्रमुख सचिव के रूप में वित्त विभाग की फिर से जिम्मेदारी सम्भाली। उन्होंने यूपी पाॅवर कारपोरेशन, चेयरमैन यूपीपीसीएल, चेयरपर्सन प्रोडक्शन व वाटर इलैक्ट्रिक के पद की जिम्मेदारी एक साथ कुशलता के साथ सम्भाली, इसके साथ ही वे लघु सिंचाई, यूपी प्लानिंग विभाग, उत्तर प्रदेश सूचना विभागटैक्निकल एजूकेशन,  यूपी हैंडलूम एंड टैक्सटाइल विभाग के प्रमुख सचिव व प्रबन्ध निदेशक यूपी हैंडलूम कारपोरेशन, महानिदेशक राज्य प्लानिंग इंस्टीट्यूट का दायित्व भी संभाल चुके हैं। वर्तमान में वे अपर मुख्य सचिव वित्त, वित्तायुक्त तथा संस्थागत वित्त एवं बाहृय सहायतातीत प्रोजेक्ट के पद पर आरूढ़ हैं। आईएएस अधिकारी संजीव कुमार मित्तल केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति पर इलैक्ट्रिोनिक्स एंड सूचना प्रोद्योगिकी विभाग, कोयला विभाग में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं। श्री मित्तल वर्ष 2003 में प्रशिक्षण के लिए विदेश भी जा चुके हैं। 
वरिष्ठ आईएएस अधिकारी संजीव कुमार मित्तल को वित्त विभाग का एक्सपर्ट माना जाता है। सम्भवतः इसी के चलते उन्होंने संयुक्त सचिव, विशेष सचिव, सचिव और प्रमुख सचिव समेत अपर मुख्य सचिव के रूप में वित्त विभाग में सेवारत रहते हुए उत्तर प्रदेश के सरकारी खजाने की रक्षा की है और वर्तमान में कर रहे हैं।


Comments