कहीं आपके रेज्यूमे से मिस तो नहीं हो गए ये पाॅइंट्स (शिक्षा वाहिनी समाचार पत्र के वर्ष: 12, अंकः37, 10 अप्रैल 2016 में प्रकाशित लेख का पुनः प्रकाशन)


अच्छा रेज्यूमे तैयार करने के लिए बहुत प्रयास की जरूरत होती है। ऐसा इसलिए क्योंकि इंटरव्यू से पहले हमारा रेज्यूमे ही इंटरव्यूअर के सामने हमारा अच्छा या बुरा इम्प्रेशन बनाता है। आपका रेज्यूमे कम्प्लीट तभी कहलाएगा जब इनमें ये पाॅइंट्स शामिल होंगे। आइए जानते हैं उन बिंदुओं के बारे में जो आपके रेज्यूमे को आकर्षक बना सकते हैं-
आपके रेज्यूमे की पहली कुछ पंक्तियां बहुत महत्वपूर्ण होती हैं, इसलिए इन्हें इस तरह लिखना चाहिए कि ये पढ़ने वाले का ध्यान खींच सकें। एक बार पढ़ने वाले के सामने आपका सकारात्मक इम्प्रेशन बन गया, तो फिर वह आपका रेज्यूमे आगे जरूर पढ़ेगा। इसके विपरीत, यदि पहली ही कुछ पंक्तियों में उसे आपका रेज्यूमे काॅमन लगा, तो हो सकता है कि वह उसे ज्यादा तवज्जो ही न दे।
समरी स्टेटमेंट का मतलब है अपने भावी एम्प्लाॅयर को यकीन दिलाना कि आपके गुण उसकी जरूरत से मैच करते हैं। यह सेक्शन आपके रेज्यूमे में टाॅप पर होना चाहिए। इसमें आप अपने जाॅब एक्सपीरियंस का ओवरव्यू, क्वाॅलिफिकेशंस आदि दे सकते हैं। अगर यह जानकारी बुलेट पाॅइंट्स में हो तो बेहतर है।
आपने अपनी पिछली जाॅब्स में कौन-कौन-सी जिम्मेदारियां निभाईं, इसका उल्लेख जरूर करें। कंपनी के नाम को बोल्ड में दर्शाएं और उसके नीचे अपनी जाॅब का वर्णन पाॅइंट्स में दें। आप चाहें तो जाॅब अचीवमेंट्स भी साथ में दे सकते हैं। कीवर्ड न भूलें हर इंडस्ट्री की कुछ खास भाषावली होती है। कोशिश करें कि उस भाषावली के शब्द आपके रेज्यूमे में जरूर शामिल हों। हमेशा ऐसी भाषा का इस्तेमाल करें, जो आपकी करियर फील्ड से मेल खाती हो। इससे रिक्रूटर को लगेगा कि आप इंडस्ट्री की बेहतर जानकारी रखते हैं और आप पहले दिन से अच्छी परफाॅर्मेंस दे पाएंगे।
कम्प्यूटर पर इंग्लिश वर्ड्स टाइप करते समय स्पेलिंग का जो सजेशन कम्प्यूटर दे, वह हमेशा सही हो यह जरूरी नहीं। रेज्यूमे बनाते समय ग्रामर पर भी ध्यान दें। रेज्यूमे बनाकर भेजने से पहले किसी ऐसे व्यक्ति से उसकी प्रूफरीडिंग जरूर करवा लें, जो इंग्लिश का जानकार हो।


Post a Comment

Previous Post Next Post